आदित्यपुर, मार्च 6 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड के उप प्रमुख रामकृष्ण महतो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। पंचायत समिति के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ तालेश्वर रविदास को स्वहस्ताक्षरित प्रस्ताव सौंपा। प्रस्ताव में पंचायत समिति सदस्यों ने उप प्रमुख पर पंचायत समिति की नियमित रूप से बैठक नहीं करने तथा उप प्रमुख की नीति व कार्यशैली से नाराजगी होने की मुख्य बातें कही। इस मौके पर खुंटी के पंसस परीक्षित महतो, चौका पंसस प्रदीप उरांव, रूदिया-1 पंसस गुरुपद हांसदा, रूदिया-2 पंसस पार्वती देवी, झाबरी पंसस उर्मिला देवी आदि शामिल थे। पंसस परिक्षित महतो ने बताया कि ज्ञापन में 17 पंसस एवं दो मनोनीत मुखिया के हस्ताक्षर हैं। इस संबंध में बीडीओ तालेश्वर रविदास ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के ...