आदित्यपुर, अगस्त 20 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल डैम में 20 अगस्त को आज के ही दिन ट्रेनी टू सीटर विमान क्रैश होकर चांडिल डैम में समा गया था। इस हादसा में विमान उड़ा रहे पटना के कैप्टन शत्रुनंद एवं आदित्यपुर के ईच्छापुर के ट्रेनी पायलट सुभ्रोजीत दत्ता की मौत हो गई थी। इस हादसे के एक साल बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया है। एक साल बाद भी चांडिल डैम स्थानीय गोताखोर के ही भरोसे है। घटना के बाद चांडिल डैम में विशेष उपकरण, मास्क, सिलेंडर व बोट से सुसज्जित गोताखोर रखने की मांग की गई थी। अगर, चांडिल डैम में कोई हादसा हो जाए तो सुरक्षा भगवान भरोसे ही है। घटना के वक्त गोताखोर उपलब्ध होता तो शायद कैप्टन और ट्रेनी पायलट दोनों की जान बचाई जा सकती थी। वर्तमान में चांडिल डैम में मेडिकल कीट भी मौजूद नहीं है। जबकि हजारों पर्यटक चांडिल डैम पहुंचते हैं। हादस...