आदित्यपुर, अगस्त 25 -- चांडिल, संवाददाता। लगातार हो रही बारिश से चांडिल डैम के खुले 11 फाटक का दायरा बढ़ाने के बाद रविवार देर शाम स्वर्णरेखा नदी पर बना डैम पुल (कॉजवे) डूब गया। पुल के ऊपर से तेज धार बहने लगी। इसके साथ ही लोगों का सीधे तौर पर अनुमंडल कार्यालय और स्वर्णरेखा परियोजना अंचल कार्यालय से संपर्क टूट गया है। उक्त जगहों पर अलग-अलग सड़क मार्ग से आना-जाना करना पड़ रहा है। इधर, सुरक्षा कारणों से चांडिल एसडीओ के आदेश के बाद डैम पुल के दोनों छोर पर बैरियर लगा दिया गया है। मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। डैम से स्वर्णरेखा नदी में छोड़ा 3000 क्यूमेक पानी : डैम का जलस्तर रविवार को 181.50 मीटर पर पहुंचने के बाद खुले हुए 11 फाटक का दायरा बढ़ा दिया गया है। चार को तीन-तीन मीटर एवं सात फाटक को ढाई-ढाई मीटर तक खोल दिया गया है। डैम ...