आदित्यपुर, अगस्त 2 -- चांडिल। चांडिल डैम के ऊपर पुल के दो सालों से बंद होने के कारण चांडिल डैम आने वाले पर्यटक डैम की सुंदर हरी भरी वादियों के दीदार को तरस रहे हैं। यहां आने वाले लोग मायूस होकर वापस लौट जा रहे है। बता दें कि जुलाई वर्ष 2023 में विस्थापितों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने डैम के ऊपर पुल पर निषेधाज्ञा लगा दिया था। जिसके बाद से डैम पुल के ऊपर पर्यटकों के आवाजाही पर रोक लगी हुई है। गेट के बंद होने के कारण डैम की सौंदर्य को देखने से पर्यटक वंचित हो रहे है। जिससे चांडिल डैम आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। इधर, सरकार पर्यटन के विकास को लेकर तमाम तरह के दावे करती है, पर यह दावा धरातल पर खोखला साबित हो रहा है। चांडिल डैम में लगी हुई अधिकांश स्ट्रीट लाइट पिछले कई माह से खराब पड़ी हुई है। जिस कारण शाम ढलने के साथ ही डैम...