आदित्यपुर, जुलाई 15 -- चांडिल। लगातार हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर मंगलवार की सुबह 180.20 मीटर पर पहुंच गया। जिसके बाद डैम के खुले हुए 10 फाटक के दायरा को बढ़ा दिया गया। डैम के चार फाटक को ढाई- ढाई मीटर और 6 फाटक को दो-दो मीटर तक खोल दिया गया डैम से 1814 क्यूमेक पानी स्वर्णरेखा नदी में छोड़ा जा रहा है।जिससे स्वर्णरेखा नदी पूरे उफान पर आ गई है। जिसके बाद नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया। इधर, चांडिल के लाइफ लाइन मानी जाने वाली बामनी नदी भी पूरे उफान पर है और बामनी पुल डूबने के कगार पर पहुंच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...