जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- जमशेदपुर जिले के चांडिल डैम,दलमा आश्रयणी समेत 45 स्थल पर्यटन केंद्र बनेंगे। इसके लिए डीपीआर तैयार हो गयी है। स्वीकृति के लिए जल्द सरकार के पास भेजी जायेगी। सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन,कला,संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इमें जिले में अधिसूचित 45 पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर समीक्षा की गयी। जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि अधिसूचित पर्यटन स्थलों में से 2 स्थल को ग्रेड-ए, 3 स्थल को ग्रेड-बी, 7 स्थल को ग्रेड-सी एवं 33 स्थल को ग्रेड-डी श्रेणी के अंतर्गत चिह्नित किया गया है। उपायुक्त ने सभी स्थलों से संबंधित डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) शीघ्र तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, जिससे कि स्वीकृति प्राप्त ह...