आदित्यपुर, नवम्बर 25 -- चांडिल, संवाददाता। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बैनर तले ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल चांडिल-कांड्रा मार्ग की मरम्मत कराने की मांग को लेकर सोमवार को एसडीओ विकाश राय से मिला। साथ ही ज्ञापन भी सौंपा। संगठन के जिला सचिव आशुदेव महतो ने बताया कि करीब छह माह पूर्व टेंडर निकलने के बाद भी चांडिल-कांड्रा सड़क की मरम्मत शुरू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सात दिनों के अंदर सड़क की मरम्मत शुरू नहीं होती है तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। उन्होंने बताया कि जर्जर सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने मांग की कि जब तक सड़क की मरम्मत नहीं होती है, तब तक दिन में तीन बार सड़क पर पानी का छिड़काव कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल...