आदित्यपुर, नवम्बर 14 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल-कांड्रा सड़क की मरम्मत का कार्य विभागीय शिथिलता के कारण टेंडर निकलने के सात माह बाद भी शुरू नहीं हो सका है। जिला मुख्यालय से सीधे जोड़ने वाले इस सड़क की मरम्मत के लिए करीब 9 करोड़ रुपये का टेंडर निकला था। अब रिवाइज्ड प्राक्कलन भेजने के बाद मरम्मत कार्य अधर में लटक गया है। बताया जाता है कि करीब छह किमी तक सड़क की मरम्मत होनी है। यह सड़क 10 मीटर तक चौड़ी होगी। सड़क की मरम्मत नहीं होने से चांडिल-कांड्रा सड़क से हर दिन आना-जाना करनेवाले करीब 7 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, इस सड़क के किनारे प्रखंड सह अंचल मुख्यालय, कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अग्निशमन केंद्र मुख्य रूप से हैं। वर्तमान में जर्जर हो चुकी इस सड़क पर उड़ रही धूल के कारण आमलोगों ...