आदित्यपुर, अगस्त 2 -- चांडिल। चांडिल-कांड्रा सड़क मार्ग पर जाने की अगर आप सोच रहे हैं तो जरा संभल के! वरना जिंदगी से हाथ धोना पड़ सकता है। चांडिल को जिला मुख्यालय सरायकेला से सीधे तौर पर जोड़ने वाले चांडिल-कांड्रा सड़क मार्ग पर चार किलोमीटर की दूरी में मौत नाचती है। बदहाल हो चुकी इस सड़क किनारे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर तथा बुद्धा एकेडमी स्कूल स्थित हैं। स्कूली छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। इसके बावजूद प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। गड्ढों की वजह से चांडिल-कांडा सड़क मार्ग पर पिछले एक साल के भीतर करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की सड़क हादसे में जान जा चुकी है। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे सड़क की दुर्दशा को देख लोग कहते हैं कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों ...