आदित्यपुर, दिसम्बर 16 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल को जिला मुख्यालय से सीधे तौर पर जोड़ने वाले चांडिल-कांड्रा मार्ग की मरम्मत के लिए पथ निर्माण विभाग ने छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए चांडिल गोलचक्कर के पास मिट्टी का ढेर लगा सड़क की बैरिकेडिंग कर दी है। विभाग ने बैरिकेडिंग कर एक बोर्ड लगा दिया है, जिस पर लिखा है चांडिल-कांड्रा पथ निर्माण कार्य प्रगति पर है। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद किया गया है। वैकल्पिक पथ चांडिल-चौका-कांड्रा है। विभाग द्वारा बैरिकेडिंग किए जाने के बाद चांडिल के लोगों को कांड्रा जाने के लिए करीब 25 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। सबसे ज्यादा दिक्कत चांडिल प्रखंड मुख्यालय जाने वाले लोगों को होगी। बता दें कि विधायक सविता महतो ने 2 दिसंबर को करीब 9 करोड़ की लागत से चांडिल-कांड्रा सड़क मार्ग का...