आदित्यपुर, सितम्बर 6 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल प्रखंड के लेंगडीह (सिदडीह) तथा नीमडीह प्रखंड की टेंगाडीह पंचायत के रूपाडीह में डायरिया फैलने से करीब तीन दर्जन लोग बीमार हो गये हैं। डायरिया फैलने से लेंगडीह में 15 तथा रूपाडीह में 14 लोग बीमार हैं। इनके अलावा अन्य लोगों में भी डायरिया की शिकायत है। इसकी सूचना पर दोनों गांवों में मेडिकल टीम ने पहुंचकर इलाज किया। तथा पानी का सैंपल लिया। चांडिल के लेंगडीह (सिदडीह) में डायरिया फैलने के बाद डॉ. वनबिहारी महतो के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम गांव पहुंची। डायरिया पीड़ितों का इलाज किया तथा दवा दी। प्राथमिक विद्यालय लेंगडीह में बीमार लोगों का इलाज चल रहा है। डायरिया से बीमार लोगों में मंजू मांझी, उपेंद्र नाथ, रानी हांसदा, सोनाली मांझी, पुरन मांझी,चंपा मांझी, ज्योत्सना देवी, ममता मांझी, सुमित्रा मांझी,...