आदित्यपुर, फरवरी 21 -- चांडिल। चांडिल अनुमंडल अस्पताल को अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा मिली। सीएसआर के तहत क्रॉस लिमिटेड के द्वारा 18 लाख की लागत से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाया गया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ एवं विधायक सविता महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला भी मौजूद थे। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन के लगने से विशेष कर गर्भवती महिलाओं की जांच में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि रांची लोकसभा को फैटी लीवर से मुक्त किया जाएगा इसके लिए डॉक्टर सरीन रांची आएंगे तथा स्वास्थ्य सहिया को ट्रेनिंग देंगे। मंत्री ने कहा कि वे रांची लोकसभा में एक-एक करोड़ के चार बस देंगे जिसमें 70 लाख रुपया के मशीन लगा होगा जो लोगों की लीवर की...