आदित्यपुर, अगस्त 3 -- चांडिल, संवाददाता। काठजोड़ के गोइलापाड़ा में पारंपरिक हाड़शाली/शाशनदरी भूमि पर वन विभाग एवं असमाजिक तत्वों के अतिक्रमण कर उसे क्षतिग्रस्त किए करने का आरोप आदिवासी समाज ने लगाया है। इस संबंध में समाज ने वन विभाग एवं असमाजिक तत्वों के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्णय लिया है। इस मामले को लेकर वन विभाग तथा पुलिस पदाधिकारी से भी मिलेगा। शनिवार को काठजोड़ में ग्राम प्रधान आनंद सिंह की अध्यक्षता आदिवासी भूमिज समाज की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए नीमडीह जिला पार्षद असित सिंह पात्र ने कहा कि असामाजिक तत्वों के द्वारा आदिवासी समाज के पूर्वजों की हड़गड़ी (अस्थि स्तंभ) को उखाड़ दिया गया है। इससे समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के लोग हाड़शाली/ शाशनदरी स्थल को पारंपरिक तरीके से शुद्...