आदित्यपुर, दिसम्बर 14 -- चांडिल, संवाददाता। आपके प्रिय अखबार दैनिक हिन्दुस्तान में 11 दिसंबर के अंक में ''चांडिल डैम का नहीं दूर हो सका अंधेरा'' शीर्षक से खबर छपने के बाद जलसंसाधन विभाग हरकत में आया और चांडिल डैम रोड से चांडिल डैम जाने वाले मार्ग स्थित खराब पड़े 39 स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया। जिसके बाद चांडिल डैम स्ट्रीट लाइट के रौशनी से चकाचौंध हो गया। जिसके बाद पर्यटकों, स्थानीय लोगों एवं डैम स्थित होटल कर्मियों में खुशी है। नौका विहार समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने चांडिल डैम के रौशन होने पर दैनिक हिन्दुस्तान के प्रति आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...