आदित्यपुर, अगस्त 1 -- चांडिल। चांडिल के रुचाप स्थित नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को संत तुलसीदास जी की जयंती धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य विनोद पाठक एवं प्रभारी प्रधानाचार्य सुब्रत चटर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं तुलसीदास जी के तस्वीर पर माल्यार्पण तथा श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर शिक्षकों ने तुलसीदास के जीवनी पर प्रकाश डाला। सुब्रत चटर्जी ने कहा कि तुलसीदास की रचनाएं आज भी धर्म, नीति और भक्ति के अमिट श्रोत है।इस अवसर पर बच्चों के बीच निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कई शिक्षक और छात्र मौजूद थे।...