आदित्यपुर, सितम्बर 14 -- चांडिल, संवाददाता। कुकड़ू प्रखंड की ईचाडीह पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली कुकड़ू-ईचाडीह के 4.3 किलोमीटर सड़क बदहाली की मार झेल रही है। जगह-जगह गड्ढों से भरी इस सड़क पर आवागमन करना ग्रामीणों के लिए चुनौती बन गयी है। विभागीय उदासीनता से नाराज शनिवार को पंचायत स्तरीय ग्रामीणों की बैठक मुखिया चित्तरंजन सिंह मुंडा की अध्यक्षता में हुई। लोगों ने बताया कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2002 में बनी थी। लेकिन,उसके बाद से अब तक इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई। पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव ने कहा कि जल्द इस सड़क की मरम्मत नहीं होती है तो ग्रामीण श्रमदान कर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...