आदित्यपुर, अगस्त 1 -- चांडिल। विधायक सविता महतो ने गुरुवार को चांडिल रेंजर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जंगली हाथियों के द्वारा ढाहे गए घर के प्रभावित 13 लोगों के बीच क्षतिपूर्ति राशि के रूप में करीब 17 लाख मुआवजा राशि का भुगतान किया। प्रत्येक प्रभावित लोगों को एक लाख 30 हजार रुपया मुआवजा राशि दी गई। इस मौके पर विधायक ने रेंजर शशि प्रकाश रंजन से हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे उपाय की जानकारी ली। रेंजर ने बताया कि हाथी प्रभावित ग्रामीणों के बीच टॉर्च एवं पटाखा का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावे हाथियों को भागने के लिए हाथी रोधक दस्ता भी लगा हुआ है। सविता महतो ने रेंजर से ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। रेंजर ने कहा कि अंचल कार्यालय में जमीन की भौतिक सत्यापन में देरी होने की वजह से म...