आदित्यपुर, दिसम्बर 21 -- चांडिल, संवाददाता। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार, के निदेशक विकास सिंह के निजी सचिव के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड में 23 एवं 24 दिसंबर को प्रस्तावित भ्रमण को लेकर शनिवार को कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ राजश्री ललिता बाखला की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों एवं कार्यक्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट, कार्य-सूची तथा क्षेत्रवार विवरण की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान बीडीओ ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उनके भ्रमण के दौरान योजनाओं की वास्तविक स्थि...