आदित्यपुर, दिसम्बर 21 -- चांडिल। क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने शनिवार को चांडिल में जरूरतमंदों के बीच ढाई सौ कंबल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में बुजुर्गों और असहाय लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वे अपने स्तर से चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करेंगे, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। इस मौके पर समाजसेवी राकेश कुमार जायसवाल उर्फ दीपू जायसवाल, छोटू सिंह, राजेश सिंह एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...