आदित्यपुर, दिसम्बर 28 -- चांडिल,संवाददाता। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कारकीडीह गांव के पास स्वर्णरेखा नदी में शनिवार की सुबह शशोधर अहीर (65) का शव पुलिस ने बरामद किया है। नदी में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सुबह में नदी में शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कारकीडीह पहुंची। मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक तमाड़ थाना क्षेत्र के लुपुंगडीह का रहने वाला था। वह तमाड़ से ईचागढ़ के पांडरा भोज में गया हुआ था। मृतक 15 दिसंबर से लापता था। थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...