आदित्यपुर, अगस्त 3 -- चांडिल, संवाददाता। ईचागढ़ व चांडिल प्रखंड से सटी पांच पंचायतों को जोड़ने वाली नारो पुलिया से तपोवन-रांगाडीह तक की सड़क बदहाल हो चुकी है। ईचागढ़ की रीढ़ मानी जाने वाली यह सड़क ईचागढ़ के नदीसाई, टीकर, लेपाटांड, गुदड़ी और चांडिल के उरमाल पंचायत को जोड़ती है। इस सड़क के बेहद जर्जर होने के कारण नारो हाट बाजार और रुगड़ी हाट बाजार समेत कई हाट बाजार प्रभावित हो रहे हैं। जिसका सीधा असर किसानों की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है। नारो पुलिया से तपोवन-रांगाडीह सड़क पिछले तीन सालों से जर्जर है। जगह-जगह तालाबनुमा गहरे गड्ढे होने से वाहनों का सड़क पर दौड़ना तो दूर ठीक से चल पाना मुश्किल है। इस सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों का पहिया मानो थम सा जाता है। जबकि इस सड़क किनारे कई विद्यालय स्थित हैं। पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह झारखंड आंदो...