आदित्यपुर, अगस्त 4 -- चांडिल। सावन माह में प्रसिद्ध जायदा प्राचीन शिव मंदिर में उमड़ने वाले कावंरियों की भीड़ तथा उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्था की पोल खुल गई। सावन के अंतिम सोमवारी को जायदा शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए रविवार शाम को दूर दराज से काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। लेकिन, रात्रि में बिजली गुल रहने के कारण मंदिर परिसर में अव्यवस्था का आलम रहा। जिससे कांवरियों में रोष था। रात्रि करीब 10 बजे बिजली आने के बाद कांवरियों को राहत मिली। स्वर्णरेखा नदी किनारे बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण कावंरियों ने अपने मोबाइल के फ्लैस लाइट के रौशनी के सहारे नदी से जल लिया तथा नदी में स्नान किया। कांवरियों की सुरक्षा को लेकर नारायण गोप के नेतृत्व में 10 गोताखोर मौजूद थे। नारायण गोप ने बताया कि मंदिर के पास स्...