आदित्यपुर, नवम्बर 7 -- चांडिल, संवाददाता। रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत डीटीओ गिरिजा शंकर महतो ने गुरुवार को ईचागढ़ प्रखंड स्थित अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्रों को ओवर स्पीडिंग की रोकथाम के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा टीम की सहभागिता से छात्रों के मध्य निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। डीटीओ ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों सहित आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संचार करना एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित करनी है। डीटीओ महतो ने कहा कि 18 वर्ष होने के बाद ही वाहन चलाएं। इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बना लें। उन्होंने कहा कि रफ्तार से ज्यादा सुरक्षा जरूरी है। जानकारी के साथ-साथ सजगता जरूरी है। ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य कर...