आदित्यपुर, दिसम्बर 28 -- चांडिल, संवाददाता। चिलगू के भुईंयाडीह में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव (मेला) के दौरान शनिवार को लोक संगीत और पारंपरिक नृत्य का समागम दिखा। जिससे पूरा वातावरण संस्कृतिमय हो गया। महोत्सव के दौरान कलाकारों ने पारंपरिक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर पूर्व जिला पार्षद ओम प्रकाश लायक ने कहा कि लोक गीत-संगीत सांस्कृतिक पहचान को दर्शाती है। यह विरासत हमें सामाजिक एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनाती है। मौके पर जिला पार्षद पिंकी लायक, पूर्व जिला पार्षद ओम प्रकाश लायक, दिलीप महतो, शिव शंकर लायक, अरविंद कुमार तंतूबाई, बादल महतो, निमाई महतो, शंकर लायक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...