आदित्यपुर, जुलाई 29 -- चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के वनडीह गांव में विवाहित महिला अंजली लायक (25 वर्ष) की संदिग्ध हालत में पेड़ से झूलता हुआ लाश मिला। मृतका के पति ने शव को फंदे से उतार कर इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक सोमवार को पति के द्वारा शराब पीने के लिए पैसे की मांगने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला-सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल अभी किसी के द्वारा की कोई लिखित आवेदन नहीं आया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...