आदित्यपुर, अक्टूबर 5 -- चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची हाइवे स्थित नारगाडीह के पास तेज गति से जा रहे एक हाइवा ने एक युवक सुनील टुडू को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे चांडिल सीएचसी में भर्ती किया। इधर, घटना के बाद हाइवा भागने के दौरान मधुसूदन सिंह सरदार के दुकान में घुस गया जिससे उसका दुकान पूरी तरह से ढह गया। वहीं, इस दुर्घटना में दुकान मालिक मधुसूदन सिंह सरदार बाल-बाल बच गया। घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। घटना में सवा लाख का नुकसान का आकलन किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा नारगाडीह पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर हाइवा को जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...