आदित्यपुर, अगस्त 9 -- चांडिल। आद्रा रेल मंडल के चांडिल रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के 3:10 बजे के करीब बड़ा रेल हादसा हो गया। डाउन लाइन पर पुरुलिया की ओर जा रही एक मालगाड़ी स्टेशन से लगभग 200 मीटर दूर, पितकी फाटक के पास अचानक बेपटरी होकर अप लाइन में जा गिरी। उसी समय अप लाइन से आ रही दूसरी मालगाड़ी से उसकी भीषण टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुल 21 वैगन पटरी से उतर गए, जिनमें से दो बोगियां सड़क किनारे जाकर गिर पड़ीं। हादसे में रेलवे ट्रैक को करीब 200 मीटर तक गंभीर क्षति पहुंची। टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रेन के पहिए टूटकर दूर जा गिरे।घटना के बाद आद्रा रेल मंडल के डीआरएम समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच में जुटे हैं। रेलवे ट्रैक बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है।इस हादसे से चांडिल-...