चमोली, जुलाई 14 -- सिखों के तीर्थ श्री हेमकुंड साहब के लिए गोविन्दघाट से घांगरिया और हेमकुंड तक 19 किमी के पैदल मार्ग में घोडा खच्चर के माध्यम से यात्रियों को लाने ले जाने वाले चांई एवं थैंग के ग्रामीणों ने काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है। सोमवार को एसडीएम जोशीमठ चन्द्र शेखर बशिष्ठ से मुलाकात कर उन्होंने घांगरिया में एक नव गठित खच्चर यूनियन के लोगों और कुछ स्थानीय लोगों पर यह आरोप लगाया है। ज्ञापन देने वाले लोगों ने कहा कि पिछले 10 दिनों से उनके 200 से अधिक घोडे खच्चर घांगरिया में हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है। थैंग निवासी धन सिंह नेगी, अमरनाथ पंवार, गिरीश पंवार ने कहा कि पुलना भ्यूंडार गांव के लोगों ने घांगरिया में एक नई खच्चर यूनियन बनाई है। नवगठित खच्चर यूनियन कह रही है कि चांई व थैंग के लोग उनकी घाटी के नहीं हैं, ...