फतेहपुर, अक्टूबर 30 -- बहुआ। सहकारी समिति बहुआ में किसानों डीएपी वितरण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आरोप है कि सचिव चहेतों को खाद वितरित करने के साथ किसानों महंगे जाम पर डीएपी बिक्री कर रहे है। सहकारी समिति में हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को शांत कराते हुए खाद वितरित कराया। बहुआ सहकारी समिति में 360 बोरी डीएपी आई थी। जानकारी पर सुबह से किसान लाइन में खड़े हो गए थे। कस्बा निवासी अशोक सिंह, आलोक, पवन, मातादीन, जगदेव, संजीव समेत ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सचिव द्वारा अपने चहेतोंको ही खाद दी जा रही है। सुबह से लाइन में खड़े ग्रामीणों को खाद न देकर अपने चहेतो को ही खाद दी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि चहेतो के आधार और पैसा एक दिन पहले ही जमा करा लिए जाते है दूसरे दिन उनको चुपचाप अंधेरे में खाद पार कराई जाती है।...