रांची, मई 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड कैबिनेट के द्वारा पारित नई शराब नीति पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए मरांडी ने पूर्व में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने राज्य सरकार की नीति और नीयत को उजागर किया है और समय आने पर फिर खुलासा करेंगे। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने कार्यकाल में तीसरी बार शराब घोटाले की नींव डाली है। पहले दो घोटाले अभी जांच के घेरे में हैं और अब तीसरी बार अपने चहेतों को उपकृत करने के लिए नए तरीके से शराब नीति लाई गई है, जो माफियाओं को खुली छूट देकर शराब पर कब्जे की वैधानिक कार्रवाई है। मरांडी ने कहा कि इस नीति के तहत नीलामी यूनिट के आधार पर होगी, ...