झांसी, जनवरी 23 -- जुबां पर ..या देवी सर्वभूतेषू मां सरस्वती रूपेण संस्थिता, ..हाथों पूजा की थाली, ज्ञान, विद्या, बुद्धि की कामना और मौका माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी का। शुक्रवार को गांवों से शहर तक बसंती पंचमी पर्व मनाया गया। चहूंओर कमल पर सुशोभित, ..श्वेत वस्त्र धारण किए, मां वीणा वांदनी पूजी गई। मंदिरों में आस्थावानों का मेला सा लगा रहा। जगह-जगह होम, हवन, पूजन, कथा और भंडारे हुए। बुंदेले मां सरस्वती की भक्ति में लीन रहे। श्री श्री लहर सिद्धपीठ स्थित मां सरस्वती माता मंदिर पर सुबह विशेष श्रृंगार हुआ। फिर मंगला आरती हुई। इसके बाद धार्मिक अनुष्ठान हुए। ग्वालियर रोड स्थित सिद्धेश्वर सिद्ध पीठ पर स्थित मंदिर में सुबह मां का विशेष श्रृंगार किया गया। मंगल आरती हुई। मंत्रोच्चारण के बीच मां सरस्वती का पूजन किया गया। यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।...