बेगुसराय, जून 9 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की सभी प्रकार की समितियों को बैंक से जोड़ने, उनका विस्तार करने, उनके व्यवसाय को बढ़ाने आदि के मुद्दे पर सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय के समीप कंकौल स्थित आर्ट गैलरी में सहकारिता में सहकार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। सहकारिता बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह व उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए विभिन्न समितियों से जुड़े प्रतिनिधियों को बताया कि सहकारिता में सहकार की महत्ता को समझना होगा। तभी सही मायने में जिले में समितियों से जुड़े किसानों व अन्य लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सकेगा। बेगूसराय सेन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक के सौजन्य से सहकारिता विभाग की एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यशाला के अवस...