प्रयागराज, नवम्बर 27 -- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को शृंग्वेरपुर धाम स्थित राष्ट्रीय रामायण मेला प्रांगण में 4497.79 लाख रुपये की लागत से तैयार 22 पर्यटन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 3188.75 लाख रुपये की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1309.04 लाख रुपये की छह परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। कार्यक्रम में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत मूंज उद्योग से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय रामायण मेला 2025 पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। मंत्री जयवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में परियोजनाओं का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित हुआ है। धार्मिक स्थलों का तेजी से विकास किया जा रहा है और प्रदेश को चहुंमुखी विकास की राह पर आगे ब...