संतकबीरनगर, मई 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में भारतीय सेना के शौर्य की चर्चा हर तरफ है। लोग पल-पल की जानकारी लेने के साथ ही उसपर चर्चा कर रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग को लेकर लोगों में गुस्सा है तो वहीं भारत की सेना के मुंह तोड़ जवाब से सभी गौरवान्वित हैं। हर तरह सेना के शौर्य और सरकार के ठोस निर्णय की लोग सराहना कर रहे हैं। स्कूल, कॉलेज, बस स्टेशन, गांव, कस्बा हर जगह लोग मोबाइल, टीवी के जरिए हर गतिविधि की जानकारी जुटाने में जुटे रहे। उत्साहित लोग और बड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग करते भी नजर आए। हर उम्र और वर्ग के लोगों में गजब का उत्साह है। जिले में बस डिपो नहीं है। यहां लोगों को बस मेंहदावल बाईपास स्थित बस स्टैंड से ही मिलती है। सामान्य दिनों की तरह ही शुक्रवार को भी यहां की स्थिति रही। होमगार्ड और ...