सिद्धार्थ, सितम्बर 2 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचलों में गणेश पूजा समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। विघ्न हर्ता भगवान गणेश जो बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता हैं, इन दिनों पूजा पंडालों में उनकी प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना करने का सिलसिला जारी है। कुछ जगहों पर रविवार को पूर्णाहुति की प्रक्रिया संपन्न हुई, जबकि शाम को भंडारा का आयोजन हुआ। इसमें प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। डुमरियागंज, भवानीगंज, बढ़नीचाफा कस्बा सहित जगह-जगह सार्वजनिक पंडालों व निजी घरों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। जहां विधि विधान से पूजन अर्चन कर गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूजन के दौरान गणेश भगवान की प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना और श्रृंगार करने के बाद आरती उतारी जा रही...