बांदा, जनवरी 20 -- बांदा। संवाददाता बांदा-बहराइच राजमार्ग से चहिरता-पचुल्ला मार्ग में जल्द ही तीन करोड़ की लागत से लघु सेतु बनाया जाएगा। इससे क्षेत्र की 12 हजार की आबादी को बारिश व बाढ़ के समय राहत मिलेगी। पीडब्ल्यूडी ने शासन से बजट मिलते ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि एक वर्ष में लघु सेतु बनकर तैयार हो जाएगा। बरसात के दिनों में चहितारा, पचुल्ला सहित कई गांवों के लोगों को नाव के सहारे लोगों को यहां पर आवागमन करना पड़ता है। लगभग 12000 की आबादी चार माह तक बाढ़ के चलते गांवों में कैद रहती है। केन नदी जलस्तर बढ़ने से इस मार्ग की 1.350 किलोमीटर लंबाई जलमग्न हो जाती है। लोक निर्माण खंड दो के अधिशाषी अभियंता रूपेश कुमार सोनकर ने बताया कि टेंडर भी हो गया है। मुख्यालय से स्वीकृति फरवरी के महीने में मिल जाएगी। एक...