हरदोई, दिसम्बर 15 -- हरदोई। उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर नाऊ में चहारदीवारी से गिरकर छात्र की मौत के मामले में इंचार्ज हेडटीचर को निलंबित कर दिया गया है। उनकी कार्यप्रणाली लापरवाही पूर्ण उजागर हुई है। बीईओ शाहाबाद ने उ.प्राथमिक विद्यालय शाहपुर नाऊ का निरीक्षण किया। बच्चों, शिक्षक, अनुदेशिका, रसोइया, ग्रामीणों, प्रधान से वार्ता की। पता चला कि कक्षा छह का छात्र विद्यालय समय से पहले घर से आकर चहारदीवारी के पीछे से चढ़कर विद्यालय के अंदर आने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। यह घटना प्रार्थना समय लगभग नौ बजे की है। बीएसए का कहना है कि शिक्षकों को टाईम एंड मोशन के तहत निर्धारित समयानुसार उपस्थित होकर साफ सफाई व अन्य कार्यवाही पूरी करानी चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या से स्पष्ट है कि इंचार्ज हेडटीचर राजकुमार व अनुदे...