दुमका, अप्रैल 22 -- जामा। जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी को विजय राय जनजाति उच्च विद्यालय चोरकटा के सचिव दयाली राय व प्रधानाध्यापक संजीव राय ने विद्यालय में चहारदिवारी व वर्ग कक्ष निर्माण को लेकर आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने बताया है कि विद्यालय 1983 से संचालित है। विद्यालय में कुल 750 छात्र छात्रा नामांकित हैं। जिसमें 65 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के छात्र छात्रा पढ़ते हैं। सड़क किनारे विद्यालय संचालित होने से दुर्घटना होने की संभावना रहती है। चहारदीवारी निर्माण हो जाने से छात्र छात्राओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सकता है। सात किलोमीटर परिक्षेत्र में विजय राय जनजाति उच्च विद्यालय चोरकट्टा एक मात्र विद्यालय है। विद्यालय में आधारभूत संरचना पर्याप्त नहीं होने के कारण भविष्य में इंटरस्तरीय उत्क्रमण नहीं हो पायेगा। नई शिक्षा नी...