बगहा, मई 30 -- पश्चिम चंपारण जिले के बगहा, रामनगर और हरनाटाड़ में अनुसूचित जाति की आबादी अच्छी खासी है। सौ किमी से अधिक दूरी तय कर जिला मुख्यालय आने वाले इन छात्रों की परेशानी कम नहीं है। सरकार की ओर से छात्रों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की गई है। राम लखन सिंह यादव कॉलेज में कल्याण विभाग की ओर से संचालित तीन मंजिले अनुसूचित जनजाति छात्रावास में छात्र असुरक्षा के माहौल में रहने को विवश हैं। इंटर से लेकर पीजी तक के छात्र यहां रहते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव उन्हें पढ़ाई करने में दिक्कतें हो रही हैं। ऊपर से इस हॉस्टल में लगभग 200 सीटें होने के कारण अधिकांश छात्रों को यहां जगह नहीं मिल पाती है। इसमें भी अलग-अलग वर्ग के छात्रों के लिए अलग-अलग सीटें निश्चित की गई हैं। हॉस्टल के कुल सीटों के 45 फीसदी इंटर के छात्रों के लिए है। 40 फीसदी सीटें स्न...