बस्ती, अगस्त 29 -- बस्ती। श्री गोशाला कठार जंगल में अतिक्रमण, सुरक्षा और चहारदीवारी निर्माण के लिए सीएम को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन लखनऊ में मुख्यमंत्री को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा कि कथित साधु गोशाला के मंदिर पर कब्जा कर लिया था, जिसे प्रशासनिक और न्यायिक सहयोग से मुक्त कराया गया। अब उसके सुरक्षा की जरूरत है। न्यासी ओमप्रकाश आर्य प्रधान न्यासी श्री गोशाला कठार जंगल, गरुणध्वज पाण्डेय और अनूप मिश्रा ने मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। जहां पर बताया कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने गोशाला के मंदिर पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया। कठार जंगल गोशाला पर कई लोग अवैध रूप से अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में परिसर की अतिक्रमण से सुरक्षा के लिए चहारदीवारी की जरूरत है। गोशाला के अलावा अन्य कई समस्या को रखते हुए समाधान की मांग की।

हिंदी हिन्...