मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घर की चहारदीवारी फांदकर दो संदिग्धों का बाउंड्री के अंदर घुसने का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के रघुनाथ साह लेन स्थित एक घर का बताया जा रहा है। फुटेज में दिख रहा है कि दो संदिग्ध एक घर की चहारदीवारी फांदकर बाउंड्री में घुस कर चोरी का प्रयास करता है, लेकिन गृहस्वामी की सजगता और सुरक्षा व्यवस्था के कारण वह इसमें सफल नहीं होता है। उसके बाद फिर से चुपके से बाहर निकल कर भाग निकलता है। दोनों संदिग्धों का चेहरा साफ-साफ दिख रहा है। मामला सामने आने के बाद ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस दोनों संदिग्धों की पहचान में जुट गई है। हालांकि देर रात तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा था। यह वीडियो पुराना बताया गया है। इधर, ब्रह्मपुरा थानेदार ने बताय...