आजमगढ़, नवम्बर 27 -- रानी की सराय। क्षेत्र के नेवरही प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवारी न होने से छात्रों के ऊपर खतरा है। विद्यालय के सामने का हिस्सा पोखरी के किनारे है। नौनिहाल यहीं खेलते हैं, ऐसे में छात्रों का जानजोखिम में रहता है। इसके बावजूद विद्यालय तंत्र खामोश है। शासन स्तर से विद्यालय के भवन मरम्मत, रंगाई पोताई के साथ ही चहारदीवारी निर्माण के लिए भी धन दिया जाता है। इसके लिए विद्यालयों से रिपोर्ट भी मांगी जाती है। इसके बावजूद चहारदीवारी न बनने पर से छात्रों का जान जोखिम में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...