गढ़वा, अक्टूबर 31 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने शुक्रवार को राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, भवनाथपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की स्थिति, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षण कार्य तथा साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। डीइओ ने विद्यालय की चहारदीवारी से संबंधित विवाद की भी जानकारी ली। प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार उपाध्याय को निर्देश दिया कि अंचल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर चहारदीवारी का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराएं। विद्यालय आगमन पर डीइओ का स्वागत प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा शॉल ओढ़ाकर किया गया। विद्यालय की प्रगति से संतोष व्यक्त करते हुए डीइओ ने कहा कि विद्यालय में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है। पहले भी यहां आया था, लेकिन इस बार विद्यालय देखकर हर्ष हुआ । निरीक...