गढ़वा, जुलाई 26 -- कांडी। स्वयं सेवी संस्था दृस्टियूथ ऑर्गनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने डीसी को एक आवेदन देकर कांडी प्लस दो उच्च विद्यालय में हो रहे चहारदीवारी निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की जांच और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्लस दो उच्च विद्यालय में चहारदीवारी का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के आधे हिस्से में पहले से बनी पुरानी दीवार पर ही ईंट जोड़कर काम किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य तकनीकी रूप से न सही प्रतीत होता है और न ही गुणवत्ता सही है। उससे छात्रों और विद्यालय की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। इसपर डीसी ने डीइओ को निर्माण कार्य की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...