नवादा, दिसम्बर 24 -- कौआकोल, एक संवाददाता प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मंझिला (बिन्दीचक) कौआकोल में बाउंड्री वॉल नहीं होने से विद्यालय भवन पूरी तरह से असुरक्षित है। गांव की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर विद्यालय का भवन होने के कारण उस सड़क पर हमेशा ही वाहनों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहता है। जिसके कारण छात्र छात्राओं को दुर्घटना का शिकार होने का भय बना रहता है। विद्यालय में विषयवार शिक्षक, भवन व संसाधन का भी घोर अभाव है। जिससे वहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। निर्माण काल में इस विद्यालय को लोग प्राथमिक स्कूल बिन्दीचक कौआकोल के नाम से जानते थे। इस विद्यालय की स्थापना 1957 ई. हुई थी। सरकार द्वारा 2000 में इस विद्यालय को उत्क्रमित मध्य विद्यालय तथा 2020 में उच्च माध्यमिक विद्यालय का मान्यता प्रद...