कौशाम्बी, जून 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के चौपुरवा गांव निवासी इस्तियार अहमद ने बताया कि पड़ोसी गांव रक्सराई में उसकी जमीन है। धारा 24 के बाद इसमें बाउंड्री का निर्माण कराया था। पीड़ित की मानें तो 25 मई को गांव के रहने वाले रहमत उल्ला, कलीम उल्ला, इनायत उल्ला पुत्र स्व. समी उल्ला, शाहिद, नजीब व साबिर ने बाउंड्री को गिरा दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...