देवघर, जनवरी 22 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी स्थित निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के समीप देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी चहारदिवारी से टकरा गई, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय चंदन कुमार मंडल, निवासी सरैयाहाट (जिला दुमका) के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अत्यधिक गति में थी। ओवरब्रिज के पास मोड़ पर चालक ने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार सीधे चहारदिवारी से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस घटनास्...