बोकारो, जुलाई 30 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट अधिवक्ता संघ की आकस्मिक आम बैठक अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को संघ भवन में की गई। निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता संघ के सदस्य के बैठने की जगह पर जो चहारदिवारी निर्माण किया जा रहा है वह गलत है, और गलत जगह पर किया जा रहा है। इसे लेकर जब तक क्षेत्रीय जज से वार्ता नहीं होती तब तक अधिवक्ता संघ के सदस्य न्यायिक कार्यों से अलग रहेंगे। साथ ही अधिवक्ता बैठते हैं उस ओर चहारदिवारी का निर्माण नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्य को गुरुवार से बंद किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि जिस चहारदिवारी निर्माण कार्य किया जा रहा है वह गलत है। इससे अधिवक्ता संघ के सदस्य को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस बारे में पूर्व में भी बोकारो जिला जज से बात हुई मगर कोई समाधान नहीं निकल...