लखीसराय, जून 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में मंगलवार की दोपहर बिषहरी स्थान के पास बन रहे छतदार चबूतरा निर्माण के दौरान दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। छतदार चबूतरा के उत्तरी किनारे में चाहरदिवारी दिया जा रहा था जिसे एक पक्ष के लोगों ने इमागमबाडा की जमीन बताकर कार्य को रोक दिया। कार्य रोके जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मामले की जानकारी होने के बाद एसडीएम प्रभाकर कुमार एवं एसडीपीओ शिवम कुमार दल बल के साथ कार्य स्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। एसडीएम एवं एसडीपीओ के अलावा स्थानीय थानाध्यक्ष मंटू कुमार, तेतरहाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित एवं कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार के साथ पुलिस लाइन से काफी संख्या में महिला एवं पुरूष पुलिस जवान पहुंचे। एसडीएम एवं एसडीपी...