मधेपुरा, दिसम्बर 27 -- चौसा, निज संवाददाता। जनता हाई स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रबंध समिति के सदस्य और प्रखंड स्तरीय अधिकारी शामिल रहे। बैठक में विद्यालय की चहारदिवारी ऊंचा करने और पौधे लगाने और विद्यालय की साज सज्जा करने सहित कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में विद्यालय के मैदान से अतिक्रमण हटाने और विद्यालय का क्लास रूम बढ़ाने का निर्णय लिया गया। मौके पर बीडीओ सरीना आजाद, बीईओ विजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी, एचएम ब्रजकिशोर प्रसाद, सदस्य सूर्य कुमार पटवे, सीमा गुप्ता, संजय कुमार संजू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...